रायपुर न. पा. नि. सभापति प्रमोद दुबे के जन्मदिवस पर सुरक्षित भव: फाउंडेशन के सदस्यों ने की सौजन्य मुलाकात

 


सुरक्षित भव: फाउंडेशन के मार्गदर्शक व नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे को उनके 56 वे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने संस्था के सदस्य पहुंचे , जिसमें संस्था के चेयरमैन संदीप धुपड, मीडिया प्रभारी सरदार मनदीप सिंह व exective मेंबर लक्ष्य टारगेट, राजेश बिहारी शरण,पल्लवी यादव, हिमानी ठाकुर, कोमल सुंदरानी व अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित हुए।


 संस्था ने उनके स्वस्थ सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना पत्र दिया ।

Post a Comment

0 Comments