उप्र : भाजपा विधायक के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका हाईकोर्ट ने खारिज की



 प्रयागराज, 11 मार्च | उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से 2017 में चुनकर आए भाजपा विधायक अजीत पाल सिंह के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अजीत पाल सिंह अभी योगी आदित्यनाथ सरकार में आईटी विभाग के राज्यमंत्री हैं।


सीमा सचान द्वारा दायर की गई चुनाव याचिका को बुधवार को खारिज करते हुए जस्टिस डी.के.सिंह ने कहा, "याचिकाकर्ता के वकील यह साबित करने में बुरी तरह से विफल रहे हैं कि पीठासीन अधिकारियों द्वारा पोलिंग एजेंटों को जरूरी दस्तावेज की प्रति उपलब्ध नहीं कराने से चुनावी नतीजे पर असर पड़ा। साथ ही यह भी देखा गया है कि याचिकाकर्ता उम्मीदवार और जीतने वाले उम्मीदवार के बीच 10 हजार से ज्यादा मतों का अंतर है।"

बता दें कि सीमा सचान ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर अजीत पाल सिंह के खिलाफ 2017 का चुनाव लड़ा था। इसमें सचान को 61,455 मत और सिंह को 73,325 मत मिले थे।

Post a Comment

0 Comments