नहीं रहे भारत के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह, कल रात 11:30 बजे लिए आखिरी सांसे

 



मेघा तिवारी की रिपोर्ट,भारत की शान एवं मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह ने  चंडीगढ़ के एक अस्पताल में अपना प्राण त्याग दिया । वे पिछले दिनों को रोशनी कम हुए थे उनकी ठीक हो जाने की खबर भी सामने आई थी लेकिन कल रात 11:30 बजे उनका निधन हो गया। 


कोरोना संक्रमित होने के बाद 91 साल के मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार की शाम उनकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई और काफ़ी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। 


चंडीगढ़ के अस्पताल प्रवक्ता अशोक कुमार ने बताया है कि मिल्खा सिंह का निधन रात 11.30 बजे हुआ है। 


मिल्खा सिंह 20 मई को कोविड संक्रमण  के चलते तीन जून को पीजीआईएमईआर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वे 13 जून तक आईसीयू में भर्ती रहे और इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण को हरा दिया। 13 जून को कोविड टेस्ट में निगेटिव होने के बाद कोविड संबंधी मुश्किलों के चलते उन्हें फिर से आईसीयू में दाख़िल कराना पड़ा‌ लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी चिकित्सकों की टीम उन्हें बचा नहीं सकी।

Post a Comment

0 Comments