तीसरी लहर की आशंका,इस शहर में लगाया गया वीकेंड लॉकडाउन…

 


मेघा तिवारी की रिपोर्ट,पुणे। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एक बार फिर से सख्ती बरती जा रही है। तीसरी लहर की आशंका से पुणे में एक बार फिर वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। महाराष्ट्र के इस कदम ने छत्तीसगढ़ को भी सतर्क रहने की ओर संकेत दे रहा है। कुछ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र में जल्द ही कोरोना वायरस की तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है जिसके बाद एहतियात बरती जा रही है। 


पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोविड-19 के प्रसार की जांच करने के लिए यह कदम उठाया है, वीकेंड्स पर गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। आदेश के मुताबिक, पीएमसी ने रात 10 बजे के बाद बगैर किसी वैध कारण के घूमने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी है। पीएमसी आयुक्त ने शुक्रवार को आदेश जारी किए, इसमें कहा गया है कि गैर-जरूरी सामान वाले स्टॉल और दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बार और फूड कोर्ट्स वीकेंड्स को बंद रहेंगे, ये पाबंदियां पीएमसी, पुणे कैंटॉनमेंट बोर्ड, किर्की कैंटॉनमेंट बोर्ड क्षेत्र में जारी रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments