शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन

 


शिकोकाई कराते इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग एग्जाम का आयोजन शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विप्र भवन समता कॉलोनी भीमसेन के बाजू में आज दिनाक 05 09/2021 दिन रविवार को  किया  जा रहा है । इस कार्यक्रम में बच्चों की कराते की क्षमता,पावर कराते कौशल, कराते की तकनीकी जानकारी तथा उनकी बारीकियों के साथ जितना भी वो सीखे है उसका मूल्यांकन किया गया यह पर बच्चे कलर बेल्ट का एग्जाम देंगे exam ko lene chhattisgarh कराते संघ के सहसचिव  B ब्राम्हैया नायडू जी भिलाई से exam लेने पहुंचे ।  इस  बेल्ट परीक्षा में रायपुर शहर के अलग अलग एकेडमी के बच्चे अपने कोच के साथ पहुंचे।

 यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी v कोच हर्षा साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी रहीम खान, और राजा दुबे द्वारा किया गया बेल्ट परीक्षा के बाद बच्चो के मार्गदर्शन और मोटिवेट करने बच्चो के बीच  निगम के एल्डरमैन demendra yadu सुंदर नगर के छाया पार्षद संदीप तिवारी, आत्मानद वार्ड k छाया पार्षद vikas agrawal Ritesh Sahu ji उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिओ के द्वारा ऑनलाइन  प्रतियोगिता का पुरस्कार बाटा गया संदीप तिवारी जी का कहना था कि आज का दिन शिक्षको को समर्पित है जिस तरह स्कूल में शिक्षक बच्चो का भविष्य संवारते है उसी तरह खेल में कोच खिलाड़ियों का भविष्य बनाते है ।demendra yadu ने कहा की मैं भी  बचपन में हैंडबॉल का खिलाड़ी रहा हु खिलाडियों के बीच शिक्षक दिवस पहुंचकर खुश हु।

नायडू जी ने कहा आज के दिन बेल्ट परीक्षा आयोजन करने का कारण गुरु और शिस्य के बीच रिश्ता समझाना था । 

परीक्षा में खिलाड़ी के परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments