डीइसआईएफ़डी में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन

 


रायपुर शहर के मध्य स्थित इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग एवं इवेंट मैनेजमेंट के इंस्टिट्यूट डीएसआईएफडी में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया जहां इवेंट मैनेजमेंट के छात्रों ने सभी छात्रों के साथ मिलकर अपने सभी शिक्षकों निधि चांडक, अनुभूति मैडम, खुशी मिश्रा, काजल वर्मा एवं धनसी मैडम का सम्मान किया साथ ही साथ फैकल्टी ऑफ द मंथ के लिए धनश्री मैडम , आउटइसटेंडिंग टीम मेंबर में सुरभि सोनी, आउटइसटेंडिंग स्टूडेंट आफ ऑफ मंथ गामिनी चंद्राकर, प्रिशिला खुजुर एवं अंजलि सिन्हा को अवार्ड एवं सर्टिफिकेट भी दिया गया साथ ही कार्यक्रम में संस्था के पूर्व छात्र भी उपस्थित थे जिन्हें संस्था के डायरेक्टर राजेश बरलोटा, शेखर जैन ने चीफ गेस्ट टीआई योगिता खपडे जी एवं स्पेशल गेस्ट कॉस्मेटोलॉजिस्ट रूना शर्मा जी की उपस्थिति में सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, वही इवेंट मैनेजमेंट में आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड मुस्कान रेखानी, फैशन डिजाइनिंग में नेहा लालवानी एवं इंटीरियर डिजाइनिंग मैं सुविधा पाटिल को अवार्ड दिया गया इस कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों का वेलकम भी किया गया, साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय नगर की टी आई योगिता मैडम ने अपने उदबोधन में छात्रों को मार्गदर्शन दिया और बताया की जीवन मे सफल होने के लिए सदैव आगे बढ़े और अपने जुनून को बरकरार रखे संस्था के डायरेक्टर राजेश बरलोटा एवं शेखर जैन ने यह जानकारी दी की संस्था के द्वारा छात्रों के विकास हेतु हर महीने अलग-अलग आयोजन किये जाते है जिसमें सभी छात्र हिस्सा लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं ।।

Post a Comment

0 Comments