अब सुरक्षित रह पायेगी महिला- छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिये बनाया अभिव्यक्ति App

 


Reporting : मेघा तिवारी 


रायपुर छत्तीसगढ़ : रायपुर के पिंक गस्त महिला पुलिसकर्मियों ने बेटी की सुरक्षा के लिये अभिव्यक्ति App लॉन्च किया।जहा रायपुर की संस्था तेजस्विनी फाउंडेशन ने महिला पुलिसकर्मियों का पुरा सहयोग किया। तेजस्विनी फाउंडेशन के सदस्यों ने थाना मे कार्यक्रम का आयोजन किया। 25/2/22 को डी.डी नगर थाना एवं मुजगहन थाना और 26/2/22 को आजाद चौक थाना एवं गुडियारी थाना मे कार्यक्रम किया। जहां पर महिलाओं को अभिव्यक्ति App के बारे मे बताया गया। 



तेजस्विनी फाउंडेशन की प्रांत प्रभारी हर्शा साहू ने महिलाओं को सेल्फ़ डिफेंस के बारे मे समझाया। इस कार्यक्रम मे डी.एस.पी आशा सेन, आईपीएस रत्ना सिंह, डी.डी नगर थाना की प्रभारी योगिता खापर्डे, एडिशनल एसपी रायपुर चंचल तिवारी, गुडियारी थाना के प्रभारी विनीत दुबे, आजाद चौक थाना के प्रभारी रविकांत तिवारी अतिथि थे। तेजस्विनी फाउंडेशन की टीम अनिता अग्रवाल,लीलवती साहू, शोभा सोनी, फिरदौस खान, सुनिता चंदसुर्य, अमृता शर्मा, मनीषा शर्मा, रेनु, दामिनी पुरूषोत्तम देवांगन, ममता साहू, किरन साहू, हेमिन साहू, के संगीता, माला लाम्बा, सुनिता चन्सुर्या का पुरा सहयोग रहा। और इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाया। पिंक गस्त थाने के इस कार्यक्रम के बाद पूरी पुलिस विभाग की महिला टीम बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया बेटियों की सुरक्षा को लेकर यह रैली रायपुर शहर के अनेक चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए पुलिस लाइन पर खत्म की और लोगों को जागरूक किया।

Post a Comment

0 Comments