छत्तीसगढ़ पुलिस ने बाईक रैली निकालकर बढाई महिलाओं की शोभा, कहा- अब सुरक्षित रह सकती हैं महिलाएं



 Reporting : मेघा तिवारी 


रायपुर छत्तीसगढ़ : पिंक गस्त की  थाने के कार्यक्रम के बाद पूरी पुलिस विभाग की महिला टीम बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया रैली निकाली ।बेटियों की सुरक्षा को लेकर यह रैली रायपुर शहर के अनेक चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए पुलिस लाइन पर खत्म हुई रैली में आईपीएस रत्ना सिंह मैडम एडिशनल एसपी रायपुर चंचल

 तिवारी जी डीएसपी रायपुर आशा सेन डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे मैं हर्षा साहू युवा मेरी पूरी तेजस्विनी की टीम सुनीता चंसोरियाजी अनीता अग्रवाल जी, के संगीता, हेमिन साहू, किरण साहू मनीषा शर्मा  गीतांजली इस गस्त में शामिल हुए। सभी का पुरा योगदान था और इस कार्यक्रम से महिलाएं जागरूक हुई उन्हे अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।

Post a Comment

0 Comments