विशाल सांस्कृतिक रैली का आयोजन- 5 दिन श्री राम चंद्र मिशन आश्रम अमलेश्वर रायपुर का कार्यक्रम

 


3 मार्च 2022: सांस्कृतिक रैली की संयोजिका सुनीता चंसोरिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के संगठन व्यवस्था में श्री राम चंद्र मिशन आश्रम अमलेश्वर रायपुर में विगत 5 दिनों से संचालित किया जा रहा है। जिसमें पांचवे दिन के सत्र में एक विशाल सांस्कृतिक रैली का आयोजन महादेव घाट से रायपुरा चौक तक तथा पुनः रायपुरा चौक से महादेव घाट तक 400 स्वयंसेवकों के साथ आयोजित किया गया।



 जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारा भारत देश अनेकता में एकता और विभिन्न विविधता लिए हुए तथा एक विशाल देश है जहां भिन्न-भिन्न परिधान, भाषा-बोली, संस्कृति के लोग निवास करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस विशाल सांस्कृतिक रैली का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न जिलो तथा उनकी अलग-अलग विविधताओं को दर्शाने हेतु किया गया, जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य से आए हुए स्वयंसेवकों के द्वारा पूरे भारतवर्ष की विभिन्न संस्कृतियों को एक झलक के रूप में दर्शाया गया। इस दौरान प्रेरक उद्बोधन,गीत - गायन सभी का आयोजन एक रैली में दिखाया गया। इस सांस्कृतिक रैली में विशेषकर बस्तर की झांकी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त आदरणीय श्रीमान सुनील चंद्रवंशी जी, राज्य एनएसएस अधिकारी आदरणीय डॉ समरेंद्र सिंह जी, शिविर संचालन एवं संगठन व्यवस्था प्रमुख डॉ नीता बाजपेई कार्यक्रम समन्वयक पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक आदरणीय डॉ मनोज सिन्हा जी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल जी, एवं रायगढ़ जिला संगठक भोजराम पटेल, रायपुर जिला संगठक एलएस गजपाल, साथ ही वार्ड पार्षद वीरेंद्र देवांगन जी का के सानिध्य में शुरू हुआ सांस्कृतिक रैली की शुरुआत नगर निगम आयुक्त श्रीमान सुनील चंद्रवंशी जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। 



इस सांस्कृतिक रैली की भव्यता उस मार्ग में आने जाने तथा समस्त आसपास के लोग बहुत ही आनंद के साथ देख सुन रहे थे l सांस्कृतिक रैली को और भव्य बनाने के लिए रायपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालय गुरुकुल महिला महाविद्यालय दुर्गा कॉलेज , महंत कॉलेज, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अध्ययन शाला इकाई एवं मैट्स कॉलेज के विभिन्न स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की संयोजक सुनीता चन्सोरिया के साथ रात्री लहरी, कल्पना भगत, संस्कृति शास्त्री, स्नेहा थवाईत, लक्ष्मीनारायण साहू, राकेश तिवारी एवं विभिन्न विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारीयो तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक सत्येंद्र साहू, हितेश तिवारी, निखिल यादव, तनुजा वर्मा, हेमलता साहू, दीक्षा यादव, महेंद्र साहू एवं अन्य स्वयंसेवकों की सहभागिता द्वारा संपन्न कराया गया।

Post a Comment

0 Comments