रायपुर छत्तीसगढ़ : नव संचार शिक्षण परिषद द्वारा कुष्ट बस्ती मोवा मे दिनांक 2/3/22 को महाशिवरात्रि के उपलक्ष मे भंडारा कराया गया। वहां के सभी लोगो ने भंडारे का आनंद उठाया नव संचार शिक्षण परिषद की अध्यक्ष उमा धोते ने बताया की इस भंडारे भी सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ।
सदस्यों द्वारा भंडारा के लिये पूरी बेलने से लेकर खाना परोसने तक का साथ भरपूर दिय। इसके अध्यक्ष सविता मोतलग, सहसचिव शाहिन परवीन, सदस्य खुशी धोते, कु. निकिता गुग्गड, गीता राजन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। भंडारा का यह कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुआ।
सभी ने शिव नाम धोश किया सभी आमंत्रित हुये सभी ने संस्था का आभार व्यक्त किया।
0 Comments