सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात… इस राज्य के कर्मचारियों को केंद्र की तर्ज पर मिलेगा 34% महंगाई भत्ता

 


मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र के कर्मचारियों की तरह मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता मिलेगा । अब तक उन्हें 31% महंगाई भत्ता मिल रहा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त माह के वेतन से जुड़कर मिलेगा, यानी सितंबर में मिलने वाला वेतन बढ़कर मिलेगा।इस फैसले से शासन पर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा। उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला किया है।

Post a Comment

0 Comments