रायपुर : पैता में सामाजिक भवन ‘‘श्रीकृष्ण धाम‘‘ के निर्माण हेतु सहयोग के लिए प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

 


रायपुर, 01 अगस्त 2023  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 31 जुलाई को शाम उनके निवास कार्यालय में अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात के दौरान पैता में अघरिया समाज के सामाजिक भवन ‘‘श्रीकृष्ण धाम‘‘ के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री बघेल द्वारा विगत दिवस 01 करोड़ रूपए की सहयोग राशि प्रदाय करने की घोषणा पर उनका आभार जताया।

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा के दौरान कहा कि अघरिया समाज कृषि व्यवसाय से जुड़ा हुआ और मेहनतकश समाज है। हमारी सरकार कृषक हितैषी है और हमने कृषकों के हित में अनेक कदम उठाए गए है। राज्य में हमारी सरकार के बनते ही धान उत्पादन में वृद्धि और कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए किसानों की ऋण माफी, सिंचाई कर की माफी, शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण सहित जैसे-कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए  गए। इसके परिणाम स्वरूप आज राज्य में किसान खेती-किसानी के लिए प्रोत्साहित होने लगे है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह भी अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में कृषि के क्षेत्र में पर्याप्त निवेश, कास्त लागत में किसानों को राहत देने तथा फसल उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना‘ खरीफ 2019 से लागू है। 

इस मौके पर प्रतिनिधि मण्डल में महासमुन्द जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष गेसमोती पटेल,संतकुमार पटेल, नेहरू लाल पटेल, होरीलाल पटेल, अघरिया समाज के केन्द्रीय पर्यावरण सचिव कमल पटेल, गोपाल नायक, भेष कुमार पटेल, डंकाधर चौधरी, हरप्रसाद चौधरी, जयनारायण पटेल, देवा पटेल, जयराम पटेल, फगुलाल पटेल, गुणसागर पटेल, अभिषेक नायक आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments