भोपाल, 14 अगस्त 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश की आजादी के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरो को नमन कर कहा कि हर नागरिक पूरे उत्साह से स्वतंत्रता दिवस मनाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर हर घर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान रविवार को बुधनी में हर घर तिरंगा रैली में शामिल होने के बाद नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। तिरंगा रैली से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि बुदनी के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में हर वर्ग के नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जयकार से आकाश गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के आहवान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के "मेरी माटी मेरा देश" जैसे राष्ट्रप्रेम के अभियान ने जन-जन में देश-प्रेम की भावना को भरा है।
मुख्यमंत्री ने आजादी के अमर सेनानियों और वीरों का उल्लेख कर कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भुला दिया गया था। उन्होंने कहा कि हँसते-हँसते फाँसी को गले लगाने वाले वीरों की इच्छा सिर्फ यही होती थी कि भारत माता की आजादी तक वे बार-बार इस धरा पर जन्म लेकर अंग्रेजों से संघर्ष कर भारत को स्वतंत्र कराए।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गीत गाकर जन-जन में जगाया देशप्रेम का जोश
मुख्यमंत्री चौहान ने सभा के पूर्व देशभक्ति के गीत तो गाए ही, अपने संबोधन के बाद भी नागरिकों विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों के साथ देशभक्ति के अनेक नगमें गाकर जोश बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने "नदिया चले चले रे धारा" गीत से शुरुआत की और देखते-देखते एक के बाद एक "मेरा रंग दे बसंती चोला" और "ये देश है वीर जवानों का" आदि कई गीत गाए।युवाओं ने भी पूरे जोश से हाथों में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री के सुर में सुर मिलाए। मुख्यमंत्री ने सभी का आहवान किया कि वे प्रण ले कि मध्यप्रदेश को देश का श्रेष्ठ प्रदेश बनाते हुए देश को दुनिया का सरताज बनाएंगे।
0 Comments