बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जुआ खेलने लगे। उनको जुआं खेलता देख उनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोनी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री वितरण होना था। जिनमें पुलिसकर्मी भी ड्यूटी के लिए शामिल थे। सभी सरकारी कर्मियों एक साथ मिलकर जुआ खेलने लगे जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। एसपी रजनेश सिंह ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी और अविनाश चंदेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
0 Comments