विखं स्तरीय योगा ओलंपियाड में 25 प्रतिभागी हुए शामिल

 

महासमुंद। स्थानीय देव संस्कृति स्कूल महासमुंद में विखं स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों के खिलाडिय़ाों ने भाग लिया और उन्नत कौशल के आधार पर उनका चयन आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस अवसर पर योगा ओलंपियाड में खिलाडिय़ों द्वारा विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से लगभग 25 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अच्छे स्किल के आधार पर उनका चयन किया गया।

प्रतियोगिता में 10 से 14 वर्ष बालक में प्रथम स्थान सागर दीवान शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला अचानकपुर, द्वितीय स्थान चंदन दीवान शासकीय उच्च. प्राथ.शाला अचानकपुर, 14 से 16 वर्ष बालक प्रथम स्थान दुष्यंत कुमार शास. हाई स्कूल अचानकपुर, द्वितीय स्थान दयाशंकर पटेल शास.हाई स्कूल अचानकपुर और तृतीय स्थान अजय कुमार शासकीय हाई स्कूल लाफिन खुर्द, 14 से 16 वर्ष बालिका प्रथम स्थान वेद कुमारी शास. हाई स्कूल लाफिनखुर्द, द्वितीय स्थान माधुरी साहू, शासकीय हाई स्कूल लाफिन खुर्द का रहा।  इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिना धालेन, प्राचार्य देव संस्कृति स्कूल कुबेर प्रकाश गिरी, गणेश कोसरे, सेवन दास मानिकपुरी, अंजनी साहू, हिरेंद्र साहू, नीलम सिन्हा, सत्यनारायण दुर्गा, राहुल चंद्राकर, होमराज पटेल, उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments