शिक्षा ऋण से युवाओं को मिलेगी नई ऊर्जा और अवसर : बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली/रायपुर, 8 सितम्बर 2025 युवाओं के शैक्षणिक सपनों को साकार करने में शिक्षा ऋण बहुत सहायक हैं यह कहना है सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का जिन्होंने सोमवार को संसद भवन में शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की महत्वपूर्ण बैठक में  शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता दिग्विजय सिंह जी ने की, जिसमें विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु शैक्षणिक ऋण (Education Loan) सुविधाओं को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

चर्चा के दौरान शिक्षा ऋण से संबंधित पाँच प्रमुख एजेंडों पर गहन विमर्श हुआ.

1. शिक्षा ऋण का वर्षों का प्रदर्शन

2. शिक्षा ऋण की विभिन्न योजनाएँ

3. मॉडल एजुकेशन लोन स्कीम (MELS)

4. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PMVLS)

5. शिक्षा ऋण हेतु क्रेडिट स्कोर

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ऋण से जुड़ी यह पहल हमारे देश के युवाओं को उनके शैक्षणिक सपनों को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा और अवसर प्रदान करेगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक हर विद्यार्थी की पहुँच सुनिश्चित करना ही हमारे राष्ट्र की प्रगति का आधार है।


Post a Comment

0 Comments