रिटायर्ड कर्मचारी के घर चोरी, AC का कॉपर तार चुरा ले गए शातिर


बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा है। चोरों ने विजयापुरम कालोनी के कई घरों के एसी के केबल, ट्रांसफार्मर के केबलों को चोरी कर लिया है। चोरी से परेशान कालोनी रहवासी सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार विजयापुरम कालोनी निवासी मोहम्मद खालिद हनीफी पिता स्व मोहम्मद ईस्माईल हनीफी एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी है। 16 नवंबर को खाना खाकर सो गए। सुबह उठने पर उन्हें पता चला कि घर में लगे 2 एसी के नट बोल्ट खुले हैं और कॉपर तार चोरी कर लिया गया है।

इस दौरान पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर सुबह 4 बजे चोरी जा रहा है।

इस तरह 19 नवंबर को दोबारा कालोनी में एसी कॉपर तार की चोरी की गई और पड़ोसी के कैमरे के केबल व ट्रांसफार्मर के कर तार को भी काट कर चोरों ने चोरी कर लिया है। चोरों के आंतक से परेशान होकर रहवासियों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

Post a Comment

0 Comments