व्यापमं ने निकाली भर्ती, 2 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन


रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने जल संसाधन विभाग, नवा रायपुर के अंतर्गत सहायक मानचित्रकार (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा WRAD25 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी 2026 से शुरू होंगे।

व्यापम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अभ्यर्थी 2 फरवरी 2026 (सोमवार) शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

त्रुटि सुधार के लिए मिलेगा अलग मौका

आवेदन प्रक्रिया के दौरान हुई गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को 3 फरवरी से 5 फरवरी 2026 (शाम 5 बजे तक) का अवसर दिया जाएगा। यह सुविधा केवल निर्धारित अवधि तक ही उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments